बदायूँ हर पल - सम्माजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद मा० धर्मेन्द्र यादव आज बदायूँ में जीते पार्टी के नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अथिति के रूप में सम्मिलित हुए।इसके अंतर्गत बिसौली से श्री अबरार अहमद ,सखानू से श्री मति शमीना बेगम,ककराला से श्री मति परवीन मुस्लिम व उझानी से श्री मति पूनम अग्रवाल के विभिन्न शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए।
उझानी में शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बदायूँ जनपद सदैव से समाजवादियों का ज़िला रहा है और जब जब समाजवादियों ने संघर्ष किया है बदायूँ की जनता ने आगे आकर समाजवादी पार्टी का साथ दिया और जब जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार पदारूढ़ हुई है सरकार ने खजाने का मुह बदायूँ की तरफ खोलने का कार्य किया है,परन्तु पिछले लगभग 8 माह की भाजपा सरकार ने बदायूँ के विकास व तरक्की के लिये कोई नई योजना नही लागू की है तथा पिछली सपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ रही है।उन्होंने आगे कहा कि यदि भाजपा के नेता बदले की भावना से सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का कार्य करेंगें,तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसका उचित जवाब देने के लिये तैयार हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी का जन्म संघर्ष से ही हुआ है और इतिहास इस बात का गवाह है कि संघर्ष के समय समाजवादी पार्टी और अधिक मजबूत बनकर उभरी है।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव,पूर्व मंत्री डॉ0यासीन उस्मानी,पूर्व विधायक श्री आशुतोष मौर्य,पूर्व मंत्री श्री विमालकृष्ण अग्रवाल,पूर्व विधायक श्री मुस्लिम खां, नीलांशु अग्रवाल,बिलाल उद्दीन,रामवीर सिंह,निहाल मौर्य,आशीष गर्ग,महेंद्र,अशोक यादव,प्रदीप गुप्ता,वी0पी0 यादव,वीरेंद्र,अरुण अग्रवाल,खालिद रज़ा,फरहत अली,विपिन यादव,सतीश यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



Socialize