आल इण्डिया जमात ए सलमानी के जिला अध्यक्ष नदीम अहमद सलमानी ने आज दिनांक 17/9/2020 को आल इण्डिया जमात ए सलमानी के प्रदेश अध्यक्ष जहीर अहमद सलमानी, के नेतृत्व में जिले के हेयर कटिंग सैलूनो की साप्ताहिक बंदी रविवार की जगह मंगलवार करने संबंधित एक ज्ञापन बदायूँ के जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंप कर जिलाधिकारी से बदायूँ शहर में साप्ताहिक बंदी रविवार की जगह मंगलवार करने हेतू गुहार लगाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि इतवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी ऑफिस बन्द होते है। और इस दिन हेयर कटिंग का कार्य अच्छा हो जाता है। और दिनों के मुकाबले इतवार के दिन बार्बर का काम करने वालो की अच्छी कमाई हो जाती है। बर्षो से सभी बार्बर का काम करने वाले अपने सैलून व दुकाने मंगलवार को ही बन्द करते चले आ रहे है। जबकि प्रशासन द्वारा बदायूँ शहर में साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार यानी इतवार निर्धारित किया गया है। अब ऐसे में यदि सैलून वाले मंगलवार और रविवार को बन्द करेंगे तो बारबर का काम करने वाले लोगो को अपनी दुकानें 2 दिन बन्द करना पड़ेंगी इसलिए
आल इण्डिया जमात ए सलमानी ने बदायूँ के डीएम से गुहार लगाते हुए बदायूँ शहर में साप्ताहिक बंदी रविवार की जगह मंगलवार करने की मांग की है।
इस अवसर पर जिला महासचिव इफ्तिखार सलमानी व जिला प्रवक्ता अरशद सलमानी मौजूद रहे
Socialize