आज दिनांक 29-09- 2020 दिन मंगलवार को ऑल इंडिया जमात ए सलमानी (रजिस्ट्रर्ड) के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रेदेश अध्यक्ष जहीर अहमद सलमानी के निवास स्थान मोहल्ला कबूलपुरा बदायूं पर जिला महासचिव इफ्तेखार सलमानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नदीम अहमद सलमानी ने कहा कि सलमानी समाज जब तक संगठित नहीं होगा तब तक सलमानी समाज तरक्की नही कर सकता इसलिए सलमानी समाज के साथ मिलकर समाज के भले के लिए संगठन को गांव स्तर पर काम करना होगा। जिला अध्यक्ष नदीम अहमद सलमानी ने कहा संगठन के सभी लोग अपने क्षेत्रों में समाज को एकजुट होकर अपने साथ जोडे तभी हमारा समाज तरक्की कर सकता है।
बैठक का संचालन जिला प्रवकता जनाब अरशद सलमानी ने किया
बैठक में जिला सलाहकार इजहार सलमानी , वसीम सलमानी, इकराम सलमानी, निसार सलमानी ,शानू सलमानी, अनवर सलमानी , फैसल सलमानी ,नाजिम सलमानी ,सलमान सलमानी ,फहीम सलमानी ,छोटू सलमानी ,फ़ैज़ सलमानी, अनीस सलमानी ,अज़ान सलमानी, जमीर सलमानी ,अमीर सलमानी ,शब्लू सलमानी, अकील सलमानी आदि लोग मौजूद रहे
Socialize