बदायूँ हर पल - पिछले कुछ महीने से बंगलूरू ट्राफिक पुलिस तेज़ आवाज करने वाले एग्जॉस्ट (साइलेंसर) के खिलाफ मुहिम चला रही है, खासकर रॉयल एनफील्ड में पाए जाने वाले। हालांकि अब वो इस मुहिम को एक अलग की लेवल तक ले गए हैं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है, जिसमें एक पुलिसवाला ढेर सारे साइलेंसर्स पर रोड रोलर चढ़वा रहा है।
इस तस्वीर को बेंगलुरू ट्राफिक पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है, जिसकी बड़ी संख्या में यूजर्स ने आलोचना की है। इसके लिए बेंगलूरू ट्राफिक पुलिस को ट्रोल भी किया गया। अब ट्राफिक पुलिस ने कड़ा संदेश देने के लिए यह कदम उठाया है।
कुछ फेसबुक यूजर्स ने पुलिस वालों से शहर की गड्डाग्रस्त सड़कों को और खराब ना करने को कहा, जबकि अन्य लोगों ने ट्राफिक जाम को बढ़ावा ना देने की बात कही। वहीं, एक फेसबुक यूजर ने सवाल किया कि इस तरह के एग्जॉस्ट बाजार में बेचे ही क्यों जा रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से शहर की ट्राफिक पुलिस रॉयल एनफील्ड के उन चालकों को रोक रही थी जिन्होंने तेज आवाज वाला एग्जॉस्ट लगवाया हुआ था। इस एग्जॉस्ट को मौके पर ही निकलवाया जा रहा था। इस तरह के चालकों पर ना सिर्फ जुर्माना ठोंका गया था, बल्कि कुछ की तो बाइक भई सीज कर ली गई।
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से शहर की ट्राफिक पुलिस रॉयल एनफील्ड के उन चालकों को रोक रही थी जिन्होंने तेज आवाज वाला एग्जॉस्ट लगवाया हुआ था। इस एग्जॉस्ट को मौके पर ही निकलवाया जा रहा था। इस तरह के चालकों पर ना सिर्फ जुर्माना ठोंका गया था, बल्कि कुछ की तो बाइक भई सीज कर ली गई।



Socialize