समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी को नई धार देने के लिए बीड़ा उठाया है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठित नई समाजवादी पार्टी के बाद हुए दो चुनाव और दोनों में मिली हार के बाद रामगोपाल यादव को ये जिम्मेदारी मिली है।
सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी अब नए सिरे से गठित होने जा रही है।
पहले विधानसभा और अब निकाय चुनाव में मुंह की खाने के बाद समाजवादी पार्टी अब नए सिरे से गठित होने जा रही है। नई सपा के गठन का जिम्मा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने लिया है। तय किया गया है कि पार्टी बूथ स्तर पर स्थायी एजेंट बनाएगी। इसी तरह पोलिंग स्टेशन अध्यक्ष का भी नया पद बनाया जाएगा । पार्टी बूथ स्तर तक अपनी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है
चर्चा है कि संगठन के नए सिरे से गठन के पीछे पार्टी बूथ स्तर तक अपनी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है। अभी तक विधानसभा स्तर तक ही पार्टी के पदाधिकारियों की मौजूदगी है। संगठन में नए फेरबदल को लेकर पार्टी ने काम शुरू कर दिया गया है।
Socialize