पिछले दिनों हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती मनीषा के साथ हुए दुष्कर्म के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई
आज हिंन्दू मुस्लिम एकता समिति के मंडल अध्यक्ष शाहरुख मसूदी के नेतृत्व में समिति के कार्यकर्ताओ ने मीरा जी चौकी स्थित कैम्प कार्यलय पर एकत्र होकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की व दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया।
हिंन्दू मुस्लिम एकता समिति के मंडल अध्यक्ष शाहरुख मसूदी ने कहा दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा परिवार जनों को सरकार की तरफ से कम से कम 50 लाख रुपैया मुहैया कराए जाएं या परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए तथा समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो ।
इस अवसर पर बबलू शेख, आरिफ खान ,आमिर शेख ,शोएब शेख ,अबीर खान ,गुड्डू शेख आदि मौजूद रहे।
Socialize