सलमानी समाज ने आज 3 अक्टुबर को सलमानी डे मनाया । ऑल इंडिया जमात ए सलमानी (रजिस्ट्रर्ड) बदायूं के कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला कबूलपुरा स्थित जिला कार्यालय में सलमानी डे मनाया। जिला अध्यक्ष नदीम अहमद सलमानी ने बताया कि 3 अक्टुबर को सलमानी समाज का "सलमानी नाम" भारत सरकार में गजट हुआ इस लिए 3अक्टुबर को सलमानी समाज के लिए एहम दिन है इसलिए सलमानी समाज 3 अक्टुबर को "सलमानी डे "मनाता है।
इस मौके पर प्रदेश अघ्यक्ष जहीर अहमद सलमानी , जिला महासचिव इफ्तेखार सलमानी , इजहार सलमानी , अरशद सलमानी, फहीम सलमानी ,छोटू सलमानी ,फ़ैज़ सलमानी, अनीस सलमानी ,अज़ान सलमानी ,जमीर सलमानी, बबलू नाजिम सलमानी, शानू सलमानी, अनवर सलमानी, फैसल सलमानी ,बिलाल सलमानी ,रशिद सलमानी, निसार सलमानी ,कादिर सलमानी, शोहराब सलमानी आदिल सलमानी आदि लोग मौजूद रहे
इधर ऑल इंडिया जमात ए सलमानी (ट्रस्ट) ने भी आज 3 अक्टूबर को "सलमानी दिवस मनाया गया ।सबसे पहले मरहूम हाजी बाबू खां सलमानी को खिराज ए अकीदत दुआएं मगफिरत की । ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने बताया कि 3 अक्टूबर 1989 को ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमानी समाज को एकजुट करने वाले मरहूम हाजी बाबू खां सलमानी जी ने तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में रैली निकाल कर देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को सलमानी सामाज की तख़लीफो का अहसास कराया था।
जिलाध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने कहा कि आप सभी सलमानी समाज के लोग हमेशा 3 अक्टूबर के दिन को ख़ास दिन की तरह मनाये और दीगर लोगो को भी अहसास कराये कि सभी धर्म और समाज को मिल का रहना चाहिए देश में भाईचारा बनाना चाहिए।
इस मौके पर यासिर सलमानी, रहीस सलमानी,अब्दुल कदी सलमानी ,साबिर सलमानी ,आजाद सलमानी, खालिद सलमानी ,नाजिर सलमानी ,शौक मोहम्मद सलमानी ,अरशद सलमानी, शाकिर सलमानी छुट्टन सलमानी आदि लोग मौजूद रहे।
Socialize