सहसवान समाजवादी पार्टी के विधायक ओमकार सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में हरवीर सिंह को न्याय दिलाने हेतु आवाज़ उठाई।
आपको बता दे हरवीर सिंह ने तहसील परिसर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी ! रसूलपुर टप्पा मलसई निवासी हरवीर सिंह के पिता के नाम 2006 में एक पट्टा हुआ था जिसको संकणमड़ी भूमिधर दर्ज कराने के लिए कई साल से तहसील के चक्कर काटने के बाद भी उपरोक्त हरवीर सिंह की कोई बात तहसील प्रशासन के द्वारा नहीं सुनी गई ।
उपरोक्त हरवीर सिंह से तहसील प्रशासन के द्वारा रिश्वत की मांग भी गई थी ,तहसील प्रशासन की कुछ डिमांड पूरी करने के बाद भी उपरोक्त हरवीर सिंह का काम नहीं किया गया था बल्कि उल्टा तहसील प्रशासन ने हरवीर सिंह के साथ तहसील परिसर में ही अभद्र व्यवहार किया था, इस बात की पुष्टि मृतक हरवीर सिंह की जेब से निकले सुसाइड नोट द्वारा की गई थी।
समाजवादी पार्टी सहसवान के विधायक ओमकार सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नियम 51 के अंतर्गत सदन को अवगत कराते हुए कहा कि सहसवान तहसील प्रशासन पर कड़ी कार्येवाही होनी चाहिये , जिससे मृतक हरवीर सिंह के परिवार को न्याय मिल सके ।
सामाजवादी पार्टी सहसवान के विधायक ओमकार सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी मृतक हरवीर सिंह के परिजनों के साथ खड़ी है ।

Socialize