घरेलू गैस एवं पेट्रोल,डीज़ल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी का पैदल मार्च, दिया ज्ञापन - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

घरेलू गैस एवं पेट्रोल,डीज़ल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी का पैदल मार्च, दिया ज्ञापन

घरेलू गैस एवं पेट्रोल,डीज़ल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी का पैदल मार्च, दिया ज्ञापन

Share This

 



आज दिनाँक 25 फरवरी,2021 को प्रांतीय आव्हान पर केंद्र सरकार द्वारा लगातार घरेलू गैस एवं पेट्रोल,डीज़ल पर बढ़ती कीमतों के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी बदायूँ द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री असरार अहमद  की अध्यक्षता में शहर कांग्रेस कमेटी बदायूँ ने घरेलू गैस, पेट्रोल एवं डीज़ल की बढ़ती किमितो के विरोध में महोल्ला उपरपारा बदायूँ से लालपुल चौराहा, चामुंडा चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस बदायूँ तक पैदल मार्च करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमित कुमार  को ज्ञापन सौपा इस अवसर पर उ० प्र० कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री जितेन्द्र कश्यप जी व अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव श्री जाबिर ज़ैदी जी मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे 

इस अवसर पर शहर कांग्रेस बदायूँ के अध्यक्ष श्री असरार अहमद ने कहा कि आज जिस तरह से  केंद्र सरकार द्वारा गरिबो पीड़ितों का शोषण हो रहा है वो बहुत निन्दनीय है यह सरकार  अहंकार में डूबी हुई सरकार है जिस तरह से आज पेट्रोल, डीज़ल एवं घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि की जा रही है  बेरोजगारो को रोज़गार देने में सरकार क्यों असमर्थ है क्यों आज भारत का युवा लाखो करोड़ो की तादाद में बेरोज़गार है आज युवा बेरोज़गारी और ऊपर से बढ़ती महँगाई की वजह से आज का युवा आत्महत्या पर उतारू है  इस अवसर पर उ० प्र० कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री जितेंद्र कश्यप  ,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव श्री जाबिर ज़ैदी एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री अकबर अहमद डम्पी सकलैनी भी विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर वसीम कुरैशी, इक्लास गद्दी, हाफिज, जय प्रकाश मौर्या, सत्तार, इकरार, कमर सिंह ,राजीव पाठक, हेम राज सिंह, मुज़म्मिल, उमेद, नर्गिस, शाहिद, फरहीन, योगेश शर्मा, मुमताज़, संजय कश्यप, वीरेंद्र सिंह, सरिता राठौर, निरुपमा शर्मा, राम मूर्ति, योगेंद्र शर्मा, फ़िरोज़, अजय कुमार, मनोज कुमार, तामीद, विपिन प्रसाद, शोएब, जमील, निहाल उद्दीन आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Ads