पालिका सभासदों ने बोर्ड की बैठक का किया बहिष्कार, डीएम को सौंपा शिकायती पत्र - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

पालिका सभासदों ने बोर्ड की बैठक का किया बहिष्कार, डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

पालिका सभासदों ने बोर्ड की बैठक का किया बहिष्कार, डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

Share This

 नगर पालिका परिषद ककराला के आज होने वाली मीटिंग का कुछ सभासद गणों द्वारा मीटिंग का बहिष्कार किया गया और सभासदों द्वारा जिलाधिकारी बदायूँ को एक पत्र सौपा गया जिसमें  कहा गया है कि नगर पालिका ककराला कार्यालय में दिनांक 27 फरवरी 2021 को समय 11:00 बजे दोपहर में  बोर्ड की बैठक आहूत की गई थी जिसमें सभासद गण को जो एजेंडा डाक द्वारा भेजा गया है उसमें प्रस्ताव संख्या एक मूल आए बजट 2021 वॉइस के संबंध में विचार-विमर्श के लिए रखा गया है नगरपालिका में पहले से ही जो बजट आया था उसके धन का लगातार पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है इसलिए सभासदों द्वारा बैठक का बहिष्कार जनहित में है प्रस्ताव संख्या 2 डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के संबंध में विधियां बनाने के संबंध में विचार-विमर्श के लिए रखा गया है जो कि नगर ककराला में पहले ही कूड़ेदान में पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया था । प्रस्ताव संख्या तीन शासन की नीति अनुसार पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने के संबंध में विचार-विमर्श के लिए रखा गया है जो पहले भी पॉलिथीन का प्रतिबंधित करके रखा गया है लेकिन अधिशासी अधिकारी द्वारा कोई निष्पक्ष जांच  में नहीं होती है जो भी दुकानदार पालिका अध्यक्ष के समर्थक हैं उन्हें अधिशासी अधिकारी नहीं पकड़ते हैं और जो पालिका अध्यक्ष के विरोधी हैं उनकी पॉलिथीन को पकड़कर प्रतिबंधित करते हैं इसलिए इस प्रस्ताव में सभासद  यह मांग करते हैं कि पॉलिथीन के संबंध में निष्पक्ष जांच होना चाहिए इसलिए हम इस प्रस्ताव का भी बहिष्कार करते हैं अगर निष्पक्ष जांच होगी तो हमें प्रतिबंध पर कोई एतराज नहीं है और एजेंडे में भवन निर्माण स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पर सभासद का कोई एतराज नहीं है पालिका नियम अनुसार जो भी  स्वीकृति करती है उस पर सभासद को कोई एतराज नहीं है

 नगर में वर्तमान में सबसे बड़ी चर्चा बदायूं रोड पर ककराला में चौड़ीकरण के संबंध में चल रही है जो कि इस प्रस्ताव को नहीं रखा गया है क्योंकि नगर में बहुमत सभासद गण यह चाहते हैं कि रोड पर किसी का भी  घर या मकान नहीं टूटना चाहिए इसलिए हम सब सभासद बैठक का बहिष्कार करते हैं 

सभासद सोनी, सुगरा बेगम, रुखसाना बेगम, सुनीता देवी, रहीला बानो, निगर,फीरोज, नूरे, अरशद,अकबर डम्पी सकलैनी, महनूर,गुलाशान जहाँ, फैज आलम,गुलरोज बेगम, शाहनवाज, आकाश मिश्र, राजपाल ब्लामिकी, आशेक गुप्ता आदि ने बैठक का बहिष्कार किया।

Ads