नई समाजवादी पार्टी के खिलाफ ककराला में हुआ प्रदर्शन
नई सपा की मुस्लिम विरोधी नीतियों के खिलाफ आज 24 अप्रेल 2022 को ककराला में मुस्लिम समाज के लोगो ने नारे बाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर एकत्र लोगो ने मुस्लिम नेता नवाजिश खान व हाफिज तफज़ील खान के नेतृत्व में नई सपा के खिलाफ प्रदर्शन कर अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी है व आज़म खान ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो के हाथ मे तख़्तियां थी जिस पर सपा विरोधी नारे लिखे हुए थे। प्रदर्शनकारियो ने अखिलेश यादव को व नई सपा को पूर्ण रूप से मुस्लिम व आज़म विरोधी बताया।
नवाजिश खान व हाफिज तफज़ील खान ने सँयुक्त सम्बोधन में कहा आज़म खान के मामले में आवाज न उठाना एवं भाजपा द्वारा मुस्लिम नेताओं पर हो रहे अत्याचारों पर न बोलना अखिलेश यादव के भाजपा प्रेम को दर्शाता है। मुस्लिम समाज ने इस बार विधानसभा चुनाव में सपा को शत प्रतिशत वोट दिए हैं लेकिन इसके बाबजूद अखिलेश यादव ने मुसलमानो का शुक्रिया तक अदा नही किया। अखिलेश अपने घमण्ड में पूरी तरह से चूर है।
प्रदर्शनकारियो ने नई सपा को पूर्ण रूप से मुस्लिम व आज़म विरोधी बताकर सपा के बहिष्कार का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सपा को वोट देना मुसलमानो की भूल थी।नई सपा को वोट देकर मुस्लिम समाज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। मुस्लिम समाज के मद्दों पर व आज़म खान के मामले में अखिलेश यादव द्वारा चुप्पी साध लेना उनकी संघी मानसिकता का परिचय देता है। प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियो ने आज़म खान की जेल से जल्द रिहाई के लिए अल्लाह से दुआ की।
Socialize