शेखूपुर में हुआ नई सपा का विरोध, किया ज़ोरदार प्रदर्शन
आज 26-04-2022 को बदायूँ ज़िले के शेखूपुर कस्बे में मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने गुस्से को ज़ाहिर करते हुए आज़म विरोधी व मुस्लिम विरोधी नीतियों को अपनाने वाली समाजवादी पार्टी के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए सपा व अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की। मुस्लिम समाज के लोगो ने समाजवादी पार्टी और उसके अध्य्क्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने आज़म ख़ान के लिए कुछ नहीं किया। लोकसभा और राज्यसभा में भी मामला नहीं उठाया जबकि वे चाहते तो धरना दे सकते थे, छोटी-छोटी धाराओं में आज़म पिछले 26 महीने से जेल में बंद हैं, लेकिन सपा ने आज तक उनके लिए कोई संघर्ष नहीं किया। सपा के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृव कर रहे पूर्व बीडीसी मेम्बर साकिब खान ने अपने सम्बोधन में कहा जिन मुसलमानो के वोटो की बदौलत अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके है आज अखिलेश यादव को उन्ही मुसलमानो से घिन आ रही है अखिलेश यादव ने 2022 के विधान सभा चुनाव में अपने मंचो पर किसी भी दाड़ी टोपी वालो को चढ़ने तक नही दिया इससे साफ जाहिर होता है कि अखिलेश यादव मुसलमानो के कितने बड़े हमदर्द है अखिलेश यादव को मुसलमानो के कपड़ो से बदबू आती है इसलिए उन्होंन मुसलमानो के वोट तो लिए परन्तु मंचो से दूर रखा मुसलमान बहुत ही भोली कौम है अखिलेश यादव के इस षडयंत्र को समझ नही पाई और इसके बाबजूद भी 99 प्रतिशत वोट सपा को दे दिया फिर भी तो सपा मुखिया को शर्म नही आ रही है जो मुसलमानो के मुददों पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। आज़म खान सपा के फाउंडर मेम्बर है उन्होंने समाजवादी पार्टी का कुनबा बड़ाने के लिये कितनी कुर्बानियां दी है आज सपा की जो 111 सीटे आई हैं वो भी आज़म खान की बदौलत है क्योंकि आज़म खान मुसलमानो के बड़े नेता है जिनकी बात हर मुसलमान मानता है इसके बाबजूद भी सपा ने आज़म खान के लिए कुछ नही किया अगर सपा ने आज़म खान के लिए संघर्ष किया होता तो वो आज जेल में नही होते। अन्त में साकिब खान ने कहा अब मुसलमानों का समाजवादी पार्टी से अपनी आने वाली नस्लों के मुस्तक़बिल के लिए हट जाना बेहतर है नहीं तो समाजवादी पार्टी दीमक की तरह चाट जाएगी। और यह मुसलमानों को कहीं का न छोड़ेगी।
Socialize