पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के बीमार होने के कारण आज ईद उल अज़हा के के मौके पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के बड़े पुत्र दय्यान रज़ा व छोटे पुत्र अदान रज़ा ने पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पीआरओ सरताज खान के साथ ईदगाह पहुँच कर ईद उल अज़हा की नमाज अदा की। ईदगाह पर हर साल की तरह इस बार भी एक कैंप लगाया गया जिसमे आबिद रज़ा के दोनों पुत्र आबिद रज़ा के समर्थको के साथ मौजूद रहे। ईदगाह शमशी में आबिद रजा की सेहत के लिए दुआ भी की गई। आपको बता दें आबिद रज़ा पिछले 15 दिनों से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और स्टीवन जॉनसन सिंड्रोम नामक घातक बीमारी से पीड़ित है। उनकी अनुपस्थिति (ग़ैरहाज़री) में उनके दोनों पुत्रों ने ईदगाह पहुंचकर लोगों से गले मिलकर ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी और आबिद रजा साहब के लिए दुआओं की दरखास्त भी की। पहली बार ईदगाह शमशी पर आबिद रजा के मौजूद ना होने पर लोगों में एक मायूसी नजर आई लेकिन इसी के साथ-साथ लोगों ने हाथ उठाकर आबिद रज़ा की सेहत के लिए दुआएं की ताकि आबिद रज़ा जल्द से जल्द ठीक होकर अपने लोगो के बीच आ सके।
इस अबसर पर अफसर अली खान, क़ौसर अली खान, डॉ आशू, याकूब हसन, यूनुस हसन, सरताज खान, शब्बू खान, अन्नू पीरजी, अज़मत पीरजी, शाहरुख खान, पिन्टू, मुन्ना अंसारी, मास्टर असरार, इशरत मेम्बर, मोहम्मद अदीब खान, साजिद खान, मोहम्मद अज़हर आदि मौजूद रहे
Socialize