बदायूं। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती का 68वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ इस्लामिया इंटर कॉलेज के सामने हाजी रसाज़ ग्राउंड में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली मंडल के प्रभारी राजवीर सिंह गौतम रहे। जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आर पी त्यागी ने किया। कार्यक्रम का संचालक नीरज कुमार दिवाकर ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हेमेंद्र सिंह गौतम जिला प्रभारी व जयपाल सिंह जिला प्रभारी रहे दातागंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रजत गुप्ता मुख्य अतिथि राजवीर सिंह गौतम ने कहा कि आज बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन हम सब लोग बड़े हर्ष उल्लास के साथ माना रहे हैं। आज हम सब लोग बहन कुमारी मायावती की लंबी उम्र की कामना करें, जब तक हमारी बहन लंबे समय तक जीवित रहेंगी, तब तक दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों ब गरीब अमन पसंद सवर्णों के भी हक व अधिकार मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बहन मायावती को लोग दलितों का नेता मानते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि बहन मायावती जब-जब सत्ता में रहीं सर्व समाज के हित भलाई के लिए कार्य किया। बहन मायावती ने नारा दिया रहता है सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए बसपा सरकार में हिंदू मुस्लिम एकता व सर्व समाज को साथ लेकर चलने का संकल्प भी लिया।
बीएसपी सरकार में कोई भी दंगा नहीं हुआ और न ही किसी भी समाज को परेशान किया गया। विरोधियों पर हमला करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हिंदू मुस्लिम के बीच गहराई खाई बनाने का कार्य किया जा रहा है, पांच किलो गेहूं व तीन किलो चावल बांटकर महंगाई का बोझ जनता पर डाला जा रहा है, जनता महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है, प्रदेश में नौजवान नौकरी के लिए भटक रहा है, महंगाई अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है, युवाओं को नौकरी देने का भाजपा सरकार का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि हेमेंद्र गौतम ने कहा कि हम सब लोग मिलकर काम करें, जिससे आने वाले 2024 में बसपा की प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती बन सके। जिला प्रभारी जयपाल सिंह ने भी अपने विचार रखें और उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ व सेक्टर पर मजबूती के साथ काम करना होगा, तभी जाकर देश व प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। दातागंज के पूर्व प्रत्याशी रचित गुप्ता के साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष आर पी त्यागी, जिला उपाध्यक्ष जमशेद अली, जिला कोषाध्यक्ष के के उपाध्याय, नीरज कुमार दिवाकर मंडल प्रभारी, मनोज कश्यप, अतुल कश्यप पूर्व मंडल प्रभारी, गुच्छन इरफान, रामेश्वर शाक्य, रवि मौर्य, चमन पाल गौतम, गुरदयाल भारती, कप्तान सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अशोक पाल सिंह विसौली, जयवीर सिंह सहसवान, रमेश सागर दातागंज, पुष्पेंद्र सागर बिल्सी, रूपेश कुमार गौतम बदायूं, संजय सागर शेखूपुर, शबनम फारूकी, वेशर अली आदि लोग मौजूद रहे।
Socialize