पूर्व मंत्री आबिद रजा " सेकूलर महापंचायत" के बाद लगा रहे है "जनता की चौपाल"
हाल में आबिद रजा सपा के राष्ट्रीय सचिव से इस्तीफा देने के बाद सहसवान में सफल "सेकूलर महापंचायत" कर चुके हैं जिसमें पूरे जिले बदाय की भीड़ इकटठा हुई । कार्यक्रम भी सफल हुआ
पूर्व मंत्री आबिद रजा" सेकूलर महापंचायत" के सफल कार्यक्रम के बाद अब "जनता की चौपाल" के माध्यम से सीधे जनता से संवाद कायम कर रहे है। लगातार तीन दिन से आबिद रजा के" जनता की चौपाल "में जनता की भीड़ जुट रही है। कार्यक्रम के माध्यम से आबिद रजा जनता की समस्याएं सुनने के साथ-साथ राजनैतिक संदेश भी जनता तक पहुँचा रहे हो
पूर्व मंत्री आबिद रजा जिले के सेकुलर लीडर के रूप में एक मजबूत मुस्लिम चेहरा बन चुके । नौजवान उनकी कार्यशैली से भी प्रभावित हैं। मोहल्ला नई सराय, शाहवाजपुर. हकीमगंज, वेदोटोला, जामामस्जिद के बाद आज आबिद रज़ा ने मोहल्ला खण्डसारी, जोगीपुरा, कटरा ब्रह्ममपुर में जनता की चौपाल" लगा कर बदायूं से लोक सभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं हालाकि आबिद रजा ने अपने पत्ते नही खोले हैं
सेकुलर महापंचायत के बाद पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा जनता की चौपाल लगाना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है हाल में शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग - कटआउट लगाकर जनता आबिद रजा से से बदायूं से लोकसभा का चुनाव लड़ने की मांग कर चुकी है।होर्डिंग - कटआउट से भी सियासी बाजार गर्म है।
आज जनता की चौपाल में मुख्य रूप से अबरार सभासद, डॉक्टर सदाकत, अंसार, हिमाशु, सुनील ,शकील भाई, स्वालीन, ग्रीश चंद्र साहू, पप्पू फारूखी, हबीब फारूखी, आशिक फारूकी, मन्ना भाई, यूसुफ कुरैशी, रिजवान तुर्क, भोला मेम्बर, पप्पू भाई, फिरोज अंसारी, रशीद मुल्ला जी आदि मौजूद रहे।
Socialize