बदायूँ हर पल । बीते दिन युवा मंच संगठन ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया।
युवा मंच संगठन की ओर से बिल्सी रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया और उनकी 61वीं पुण्यतिथि मनाई तथा संगठन के सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाई और 2 मिनट का मौन धारण कर बाबा साहब को याद किया और इस कार्यक्रम में वजीरगंज के नए चेयरमैन उमर कुरैशी और वार्ड मेंबर ओम कार सिंह भी शामिल हुए यह कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष शिवम वार्ष्णेय, जिला सचिव सचिन अरहान और नगर अध्यक्ष विभांशु वार्ष्णेय के नेतृत्व में हुआ ।
इस अवसर नगर प्रभारी सोहेल खान, सौम्य सोनी,अनिकेत,मयंक,अरशद,शोभित उपाध्याय,यश,कुशाग्र,कार्तिक,कनिष्क,मोहित,राहुल,हर्ष,संदीप,हर्षित,शानू,मुदसिर कुलदीप अरुण आदि लोग मौजूद रहे।
Socialize