शरारती तत्व लव जिहाद के नाम पर आतंकबाद को बढ़ाबा दे रहे है : नदीम सलमानी - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

शरारती तत्व लव  जिहाद के नाम पर आतंकबाद को बढ़ाबा दे रहे है  : नदीम सलमानी

शरारती तत्व लव जिहाद के नाम पर आतंकबाद को बढ़ाबा दे रहे है : नदीम सलमानी

Share This

                        

बदायूँ हर पल । आज बाबा समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के राजसमंद शहर में लव जिहाद को लेकर पश्चिमी बंगाल निवासी अफराजुल की कुल्हाड़ी से काटने के बाद जलाकर हत्या करने को लेकर मालवीय आवास ग्रह पर एक धरना प्रदर्शन करने के बाद संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नदीम सलमानी ने कहा कि देश में कुछ लोग लव जिहाद व् गौ हत्या के नाम पर आतंकबाद को बढ़ाबा दे रहे है। अभी हाल ही में लव जिहाद के नाम पर राजस्थान के राजसमंद शहर मे पश्चिमी बंगाल निवासी अफराजुल की हत्या काफी शर्मनाक व् अमानवीय है, कुछ लोग देश में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में दरार डालकर देश में आतंकबाद फैलाना चाहते है। भारत सरकार व राज्य सरकारों को ऐसे लोगो से सख्ती से निपटना होगा ताकि जिससे भबिष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का जघन्य अपराध न कर सके। गौहत्या और लव जिहाद के नाम पर क़त्ल करने वाले लोगों का अपराध माफ़ करने लायक नहीं है ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कदम उठाने की   आवश्यकता है।
बैठक का संचालन इज़हारुल हसन ने किया।
इस मौके पर सदाकत खान, विकार उद्दीन, राजा मंसूरी, रानू, चन्द्रपाल, मुकेश सहित कई पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Ads