बदायूँ हर पल । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान ने भाजपा और आरएसएस पर एक बार फिर अपने शब्दों से हमला बोला है। आजम खान ने भाजपा नेता सुब्रह्मणयम स्वामी व आरएसएस पर निशाना साधा है। हिन्दू जागरण मंच के विवादित ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए आजम खान ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी पहले अपने बेटी की घर वापसी करे।आजम खान ने कहा कि मैं आरएसएस के नेताओ के नाम नही ले रहा हूँ जो बहुत बड़े पदों पर है,पहले आप उनको वापस ले आये और इस लव जेहाव को नाकाम करे फिर ब्यान दे।
ज्ञात रहे कि भाजपा के एमपी सुब्रमण्यम स्वामी की बेटी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी ने एक मुस्लिम अधिकारी सलमान हैदर से शादी की है।आजम खान का इशारा सुहासिनी हैदर को लेकर था। लव जिहाद को लेकर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष अज्जू चौहान ने मुस्लिमो को चेतवानी दी थी और कहा था कि अगर मुस्लिम युवाओ ने लव जेहाद नही रोका फिर हिन्दू जागरण मंच कई हजार मुस्लिम लडकियों को पटवा कर हिन्दू बनाएगा। ऐसा ही दावा विश्व हिन्दू परिषद ने भी किया है।
भाजपा से जुड़े हिंदूवादी संगठनो ने लव जिहाद को लेकर जयपुर में एक पुस्तक मेले का आयोजन किया था, इस पुस्तक मेले में कई किताबो का वितरण किया गया था,किताब में करीना कपूर की शादी को लव जेहाद बताया गया था। पिछले दिनों राजस्थान के राजसमंद में एक शंभू नाम के युवक ने मुस्लिम मजदूर अफराजुल को काटने के बाद जलाकर हत्या कर दी थी। शंभू ने हत्या के पीछे लव जिहाद को वजह बताया गया है । वही राजस्थान पुलिस ने हत्या की जांच करने के बाद लव जिहाद को हत्या का कारण होने से इंकार किया।

Socialize