हर पल सहसवान। युवा अधिवक्ता संघर्ष समिति के नेतृत्व में आठवे दिन भी अधिवक्ताओ की हड़ताल जारी रही तथा किसी भी अधिकारी द्वारा कोई सुध नही ली गई एवं आज अधिवक्ताओ द्वारा नारे वाजी की गई तथा यह भी तय किया गया कि अगर अधिवक्ताओ की मांग जल्द ही पूरी नही गई तो सोमवार दिनांक 18/12/2017 से अधिवक्ता भूख हड़ताल पर रहेंगे एवं आगे और अधिक कठोर कदम उठाने को मजवूर होंगे
इसमौके पर श्री श्याम कुमार ,रियाज अहमद खान ,सूरजपाल सिंह ,नेमसिंह ,मोह0 हनीफ,नीरज माहेश्वरी ,सुदीप सक्सेना,मजाहिर अली,अभय सिन्हा ,धर्मेन्द्र पाठक,चरन सिंह,ज्याल इस्लाम,सतीश पाठक ,नरेंद्र गोपाल,एवं अन्य काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे

Socialize