हर पल उझानी । नगर पालिका परिषद उझानी परिसर में मंगलवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूनम अग्रवाल सहित 25 सभासदों को उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नगर पालिका परिषद की लगातार तीसरी वार कमान संभालने जा रही पूनम अग्रवाल को उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल अपने पूर्व मंत्री पति विमल कृष्ण अग्रवाल एवं बदायूं सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ मंच पर पहुंची तो पांडाल में मौजूद लोगो ने जोरदार तरीके से उत्साहवर्धन किया। श्रीमती अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि वह पूर्व की भांति विकास को तरजीह देंगी और नागरिकों की समस्या का बिना भेदभाव के निराकरण किया जाएगा। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि सपा की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास की नई इबारत लिख दी थी परन्तु उस पर वर्तमान समय में रोक लगा दी गई है।

Socialize