बदायूँ हर पल । आज दिनांक 10 12 2017 को मानवाधिकार दिवस मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान बदायूं के जिला कार्यालय पर मनाया गया जिसकी अध्यक्षता मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान बदायूं की जिला अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश वर्मा ने की एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कदीर खान एडवोकेट ने किया ।विशेष रुप से आमंत्रित प्रदेश सचिव श्री अकील अहमद ने सभी सदस्यों को मानवाधिकार के हितों की रक्षा करने की शपथ दिलाई। वक्ताओ ने कहा मानवाधिकार के हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
इस कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्यों में श्री प्रमोद बजाज ,जिला महामंत्री ,महेंद्र वर्मा ,श्री आवाद एडवोकेट जी, हुम्मी सर, प्रशांत बंसल, निहाल भाई ,अफसर अहमद ,प्रिंस मुरारी लाल सक्सेना, अशोक कपूर ,फैसल मोहम्मद खुर्रम सैफी ,सुमन धींगड़ा ,नासिर भाई आदि उपस्थित रहे।
Socialize