बदायूँ हर पल । आज दिनांक 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति शाखा बदायूं के बैनर तले महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बदायूँ के माध्यम से दिया गया । इससे पूर्व सभी अंबेडकर अनुयायियों ने मालवीय आवास में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता हरीश कुमार दिनकर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ शाखा बदायूं ने की इसके उपरांत यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी महोदय को जिला अध्यक्ष ए बी एस एस श्रद्धेय भारत सिंह जाटव द्वारा तथा जिला अध्यक्ष SC ST बेसिक शिक्षक महासंघ हरीश कुमार दिनकर एवं अन्य अंबेडकर अनुयायियों द्वारा के उपजिलाधिकारी बदायूँ के लिए सौंपा गया ज्ञापन देते समय श्रद्धेय गुरचरण दास योगेश कुमार सिंह ,देवेश पाल सिंह ,सत्येंद्र पाल सिंह ,महिपाल टंडन ,पृथ्वीपाल सिंह ,प्रमोद कुमार ,दौलत राम ,बृजेश कुमार, कुमारसेन आजाद ,सूरज पाल सिंह अनूप सिंह, विमल प्रकाश ,हरिनंदन सिंह ,मुकेश चंद्र मुन्नालाल, हरि सिंह ,अवनीश कुमार ,रामशरण लाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Post Top Ad
★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below


Read Newspaper - Select Date


Home
Unlabelled
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने सौपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने सौपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Ads
Author Details
Badaun Har Pal is a website where you will get Latest News from Badaun
So Keep in your mind Please that
Badaun News = Badaun Har Pal
Socialize