हर पल सहसवान । सहसवान में दोनों अदालतें रिक्त होने के कारण न्यायिक अधिकारियों की मांग को लेकर युवा अधिवक्ता संघर्ष समिति के अधिवक्तागण समिति के अध्य्क्ष श्री श्याम कुमार गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में आज सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे। पिछले सात दिनो से युवा अधिवक्ता संघर्ष समिति सहसवान के अधिवक्तागण न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति न होने कारण हड़ताल कर रहे है तथा आज सातवें दिन भी सभी अधिवक्तागण ने सहसवान में जुलूस निकाला तथा अपना आंदोलन आगे जारी रखने के लिए व्यापार मंडल व कुछ सामाजिक संगठनों से सहयोग देने के लिए आग्रह किया अधिवक्तागण का जुलूस मेन मार्केट सहसवान में निकाला गया ।
इस मौके पर श्री श्याम कुमार गुप्ता ,मजाहिर अली एडवोकेट ,राघव अली एडवोकेट ,चरण सिंह एडवोकेट धर्मेंद्र पाठक एडवोकेट ,सतीश यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
Socialize