बदायूँ हर पल । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव दो दिवसीय दौरे पर बदायूँ आ रहे है । कल दिनांक 12-12-2017 को समाजवादी पार्टी से जीते हुये विभिन्न नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्षो के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें।
इसके अन्तर्गत अपरान्ह 12 बजे नगर पालिका परिषद बिसौली के अध्यक्ष श्री अवरार अहमद, अपरान्ह 1 बजे नगर पंचायत सखांनू की अध्यक्षा श्रीमती शमीना वेगम, अपरान्ह 2 बजे नगर पालिका परिषद ककराला की अध्यक्षा श्रीमती परवीन मुस्लिम तथा अपरान्ह 3 बजे नगर पालिका परिषद उझानी की अध्यक्षा श्रीमती पूनम अग्रवाल के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेगें। रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने निजी आवास पर करेगें।
दिनांक 13-12-2017 को प्रातः 9 बजे से अपने आवास पर आम जनता व सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेगें।
Socialize