बदायूँ हर पल । आज अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि दरअसल विधायक महेश गुप्ता दीतपमाला के चेयरमैन बनने से भौखला गए हैं, क्योकी वे स्वयं अपनी पत्नी को चेयरमैन बनाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने बदायूँ सीट को पिछड़ा वर्ग के आरक्षित करने के लिए प्रशासनिक आधिकारियों पर दबाव भी बनाया था| दीपमाला जी के चेयरमैन बनने से उनको अपना राजनैतिक कद घटने का ख़तरा लगने लगा है, क्योंकी दीपमाला जी का राजनैतिक जीवन बदायूँ मे भाजपा मे महेश जी से पुराना है|
उन्होंने कहा रही बात मैरिज लान की तो मैरिज लान का मामला अदालत मे लाम्वित है सिटी मजिस्टेट को ये आदेश पारित करने का हक़ ही नहीं था यदि सिटी मजिस्टेट ने मैरिज लान ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया है तो उन आदेश की प्रेस कांफ्रेंस विधायक को करनी पढ़ती है ये बेहद शर्म की बात है | लगता है विधायक जी को सिटी मजिस्टेट के प्रवक्ता का अतिरिक्त प्रभार भी मिल गया है | क्योंकी विधायक का पद सिटी मजिस्टेट से बढ़ा होता है| महेश जी हमारा खूब विरोध करें लेकिन अपने पद की गरिमा बनाए रखे, ये हमारा उनको सुझाव है|

Socialize