बदायूँ हर पल । आज अपने आवास पर पत्रकारो से वार्ता करते हुए प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि नगर पालिका के कि चुनाब में फ़ात्मा रज़ा हारी नही बल्कि प्रशासन ने हराया है, सत्ता के दबाव मे S.D.M. बदायूँ ने जान बूझ कर लगभग 9000 मुसलमान (हर मोहल्ले से 250-300 वोट) के वोट वोटर लिस्ट से काट दिए जबकि उन मुसलमान के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी व राशन कार्ड आदि सब मौजूद थे| इस सम्बंध मे डाटा उपलब्ध करके S.D.M. के विरुद्ध हाईकोट जाएँगे |
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता निष्पक्ष चुनाव की बात कर रहे हैं| बूथ न0 72 पर केपचिरिंग की गई जो प्रशासन ने माना और रिपोलिंग हुआ अधिकारियों की मदद से फ़र्ज़ी पोलिंग की गई |
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक को याद रखना चाहिए सन 2012 मे हम विपक्ष मे थे और उनको हमने लगभग 16000 वोटरों से हराया था इस बार वह दुआ दें मोदी जी को बदायूँ आ गए और वो मोदी लहर मे जीत गए महेश गुप्ता गलत लगे हैं जीत का श्रेय मोदी जी की बजाए स्वंय लेने लगे
भाजपा नेताओं को हम ये बताना चाहते हैं, 2015 मे नगर पालिका के चुनाव मे फात्मा रज़ा 27000 वोटो से जीत चुकी हैं और सन 2006 मे मै स्वयं नगर पालिका के चुनाव मे भाजपा को लगभग 14000 वोटो से हरा चुका हूँ ।

Socialize