हर पल आगरा। आगरा में आयोजित हुए नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह में कुछ ऐसा हुआ, जिसका किसी को अंदाज भी नही था। यहां भाजपा के 9 में से 7 विधायक कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गए। ये बहिष्कार इन विधायकों ने उस समय किया जब इस समारोह में आगरा के प्रभारी मंत्री और यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।
आगरा कॉलेज मैदान पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य मंच बनाया गया था। इस आयोजन में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी आए थे। समारोह के इस मंच पर आगरा के सभी नौ विधायक और महानगर अध्यक्ष को मंच से उतार दिया गया। इसी बात की नाराजगी के चलते इन महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, Hचौधरी उदयभान सिंह, हेमलता दिवाकर, जितेन्द्र वर्मा, डॉ. जीएस धर्मेश, राम प्रताप सिंह चौहान समारोह के बीच से ही उठकर चले गए।
वहीं आगरा उत्तर से विधायक जगन प्रसाद गर्ग और विधायक महेश गोयल ही पूरे आयोजन के दौरान मौजूद रहे । नाराज विधायकों से जब बात की गई, तो वे इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। खास बात ये थी कि इन विधायकों की नाराजगी की खबर सभी को थी, लेकिन सभी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया करने से बच रहे थे। समारोह अपने रंग में चलता

Socialize