हर पल गुजरात । गांधीनगर: गुजरात विधानसभा के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 89 सीटों के लिए मतदान किया जाना है।इस बीच चुनाव प्रचार दूसरे चरण की सीटों के लिए ज़ोर-शोर से चल रहा है।इस बीच कल धोलका ब्लॉक में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं. उन्होंने कहा,”आज हमारे प्रधानमंत्री विकास के नाम पर वोट नहीं माँग रहें,गुजरात के बेटे होने के नाते वोट माँग रहे हैं.”उन्होंने कहा कि मैं ये सवाल पूछना चाहता हूँ कि पटेल और दलित युवाओं की हत्या करते वक़्त उन्हें ये क्यूँ नहीं याद आया कि ये लोग भी गुजरात के बेटे हैं।
इस बार के चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर है कि पाटीदार वोट किस ओर जाएगा। अब तक ये माना जाता रहा है कि पाटीदार भाजपा को वोट करते हैं और पिछले कई चुनाव में पाटीदारों के 60 से 80 प्रतिशत वोट भाजपा को जाते रहे हैं लेकिन इस बार मामला ठीक नहीं लग रहा है। पाटीदार युवाओं पर हुई फायरिंग और आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार भाजपा सरकार से नाराज़ रहे हैं। ऐसे में भाजपा कोशिश में है कि पाटीदारों को किसी तरह मनाया जाए लेकिन पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन से पार्टी मुश्किल में है। हार्दिक पटेल जगह जगह जाकर रैलियाँ कर रहे हैं और इस कोशिश में हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा वोट भाजपा के ख़िलाफ़ पड़े. इस सब से कांग्रेस ख़ासी उत्साहित है।
Socialize