प्रधानमंत्री सहित योगी आदित्यनाथ मिले नए मेयरों से , विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप । - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

प्रधानमंत्री सहित योगी आदित्यनाथ मिले नए मेयरों से , विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप ।

प्रधानमंत्री सहित योगी आदित्यनाथ मिले नए मेयरों से , विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप ।

Share This

हर पल दिल्ली ।  उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे एक दिसम्बर को आए। भारतीय जनता पार्टी ने 16 मेयर की सीटों में से 14 पर कब्ज़ा जमाया, जबकि 2 सीटों पर बीएसपी जीतने में कामयाब रही।
अब जीतने के चार दिन बाद मंगलवार को सभी जीते बीजेपी के 14 मेंयरों से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में मुलाकात की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
ये वही पीएम मोदी हैं जो कहते हैं “मैं 125 करोड़ जनता का सेवक हूँ।” यह कैसा सेवक है जो अपनी पार्टी के सबसे निचले स्तर के नेताओं से मिलने का समय निकाल लेतें हैं, लेकिन उनके पास मर रहे किसानों, मजदूरों, छात्रों और गौ रक्षा के नाम पर मारे जा रहे लोगों से मिलने तक का समय नहीं है।
प्रधानमंत्री ने यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के अच्छा प्रदर्शन करने पर उसी शाम ट्वीट करके बधाई सन्देश दिया था।
ट्वीट में पीएम ने कहा था “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं। यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।”

बता दें कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों, मजदूरों, छात्रों और विपक्ष को दरकिनार करने को लेकर उनपर सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री होने का आरोप लगाता रहा है। पीएम मोदी अपने आपको कहते तो 125 करोड़ जनता का सेवक हैं लेकिन बात कुछ चंद लोगों की ही करते हैं।

Ads