बदायूँ हर पल ।आज बाबा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अरशद बाबा के नेतृत्व में सुलतान ए आरफ़ीन बदरुद्दीन शाह विलायत सेवा समिति और बाबा समाज सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता एवं पदाअधिकारियो ने छोटे सरकार की दरगाह पर एकत्र होकर संयुक्त रूप से 6 दिसम्बर को काले दिवस के रूप में मनाते हुए सिर व हाथो पर काली पट्टीयां बाँध कर विरोध प्रकट करते हुए एक रैली निकाल कर अपने दुख का इज़हार किया तथा डीएम कार्यालय पहुँचकर ए0डी0एम बदायूँ को ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर अरशद बाबा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने 06 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद शहीद करके देश में हिन्दू व मुस्लिम भाईचारे में दरार पैदा करने का प्रयास किया था, जो कि भारत के इतिहास में काफी दुर्भाग्यपूर्ण दिन था, यह दिन भारत के इतिहास में काले दिवस के रूप में जाने जाना लगा इसलिए हम लोग भी 06 दिसम्बर को काले दिवस के रूप में मना रहे है।
सुलतान आरफीन बदरुद्दीन शाह विलायत सेवा समिति के जिला अध्यक्ष मंज़र पीर जी ने कहा कि कुछ लोगो ने बाबरी मस्जिद को शहीद करके काफी शर्मनाक काम किया है हम व् हमारी समिति बाबरी मस्जिद पर राजनीती करने वाले लोगो का बहिष्कार करती है तथा जो माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला होगा वो हमें मंज़ूर होगा।
रैली का संचालन नदीम सलमानी ने किया।


Socialize