6 दिसम्बर का दिन हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण : अरशद बाबा - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

  6 दिसम्बर का दिन हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण  :  अरशद बाबा

6 दिसम्बर का दिन हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण : अरशद बाबा

Share This
बदायूँ हर पल ।आज  बाबा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अरशद बाबा के नेतृत्व में सुलतान ए आरफ़ीन बदरुद्दीन शाह विलायत सेवा समिति और बाबा समाज सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता एवं पदाअधिकारियो ने छोटे सरकार की दरगाह पर एकत्र होकर संयुक्त रूप से 6 दिसम्बर को काले दिवस के रूप में मनाते हुए सिर व हाथो पर काली पट्टीयां बाँध कर विरोध प्रकट करते हुए एक रैली निकाल कर अपने दुख का इज़हार किया तथा डीएम कार्यालय पहुँचकर ए0डी0एम बदायूँ को ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर अरशद बाबा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने 06 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद शहीद करके देश में हिन्दू व मुस्लिम भाईचारे में दरार पैदा करने का प्रयास किया था, जो कि भारत के इतिहास में काफी दुर्भाग्यपूर्ण दिन था, यह दिन भारत के इतिहास में काले दिवस के रूप में जाने जाना लगा इसलिए हम लोग भी 06 दिसम्बर को काले दिवस के रूप में मना रहे है।
सुलतान आरफीन बदरुद्दीन शाह विलायत सेवा समिति के जिला अध्यक्ष मंज़र पीर जी ने कहा कि कुछ लोगो ने बाबरी मस्जिद को शहीद करके काफी शर्मनाक काम किया है हम व् हमारी समिति बाबरी मस्जिद पर राजनीती करने वाले लोगो का बहिष्कार करती है तथा जो माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला होगा वो हमें मंज़ूर होगा।
रैली का संचालन नदीम सलमानी ने किया।
इस मौके पर सुलतान आरफीन बदरुद्दीन शाह विलायत सेवा समिति के जिला प्रभारी मो0 ताज़ीम ,सदाकत अली, वसीम वारसी, विकार उद्दीन, शानू क़ादरी, शहज़ाद, नजमुल हसन, राजा, अतहर अली ,शमीम आदि लोग मौजूद रहे।

Ads