मुरादाबाद में तैनात पीलीभीत के हेड कॉन्स्टेबल मज़हर हुसैन ने कार्बाइन से गोली मार कर की आत्महत्या ।
पीलीभीत शहर के मोहल्ला खुदा गंज निवासी मज़हर हुसैन खान दो साल पहले पीलीभीत से ट्रांसफर होकर मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात थे । उन्होंने आज करीब 12 बजे अपनी सरकारी कार्बाइन से मुरादाबाद पुलिस लाइन की बैरक में गोली मार आत्महत्या कर ली । जिससे मुरादाबाद पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही आईजी रमित शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पुलिस लाइन पहुँच गए । शव को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है मृतक पुलिस कर्मी मज़हर हुसैन खान ने कल ही छुट्टी से आकर पुलिस लाइन में आमद कराई थी । फोरेंसिक टीम ने कार्बाइन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । फिलहाल आत्महत्या की कोई वजह किसी की समझ मे नहीं आ रही है ।
यहाँ आपको बता दे पीलीभीत में मज़हर हुसैन सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके रियाज़ अहमद की सुरक्षा में भी तैनात रहे हैं ।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । मज़हर हुसैन के परिवार के लोग सूचना मिलने पर मुरादाबाद पहुँचे । पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को पीलीभीत ले गए।
मज़हर हुसैन खान मूल रूप से नवाबगंज तहसील के गाँव अटंगा चांद पुर के रहने वाले थे ।फिलहाल उनका परिवार पीलीभीत शहर के मोहल्ला बड़ा खुदा गंज में रहता है उनके परिवार में उनकी पत्नी व दो लड़कियां व एक बेटा है पत्नी पीलीभीत में विकास भवन में जिला विकास कार्यालय में लिपिक पद पर तैनात है ।
Socialize