बिनावर/बदायू:- थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम मुझाना निवासी चंद्रसेन ने जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्रों में अवगत कराते हुए बताया है कि उसको गांव में पट्टे की भूमि मिली हुई थी जिस पर उसका परिवार रहता है वह गैर प्रांतों में मेहनत मजदूरी करने चला गया था लॉकडाउन के समय जब वह वापस आया तो गांव के ही भाजपा मंडल अध्यक्ष चरण सिंह देव सिंह आधा दर्जन दबंगों के साथ मिलकर पट्टे की मिली 310 भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहता हैं और वह आए दिन उसके परिजनों के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र व्यवहार करते हैं उसने बताया है कि 28 सितंबर को उक्त व्यक्ति रात के समय उसके घर पर आ गए फायरिंग करने लगे उसी समय पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची उसने बताया है कि पिछले 1 माह से वह थाने , तहसील उच्च अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। पीड़ित का कहना है उसे न्याय नहीं मिला तो वह गांव से परिवार के साथ पलायन कर जाएगा
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने गांव के ही भाजपा नेता सहित अन्य लोगों की थाने पर शिकायत की थी मौके पर तहसीलदार दातागंज पहुंचे थे और वह पट्टे की उक्त भूमि जांच कर रहे है।
Socialize