मोहल्ला चौधरी सराय और मोहल्ला कबूलपुरा में लगे हैं लगे हैं कूड़े के ढेर । प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत पर सफाई कर्मचारी लगा रहे हैं पलीता ।
आपको बता दें यहां पर तीन-चार दिन से कोई भी नगरपालिका का कर्मचारी नहीं आया है और आज कल वैसे भी डेंगू ,चिकन गुनिया ,मलेरिया आदि तेजी से फैल रहा है। तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। चौधरी सराय में लड्डन के घर के पास ,आबिद की चक्की के पास व कबूलपुरे के होली चौक , काली कोठी वाली गली, भीकम के घर के पास ,बब्बन के घर के पास कूड़े के ढेर लगे हैं जिन्हें पालिका कर्मचारी उठाने की सुध नहीं ले रहे हैं। कबूलपुरा के लोगो ने जब कबूलपुरा के सफाई नायक विनोद से शिकायत की तो उसने कह दिया कि सिटि मजिस्ट्रेट ने ट्रेक्टर दूसरी जगह भेज दिए है हम क्या करे यह कहकर नगर पालिका के कर्मचारी लोगो को लाली पॉप दे देते है
Socialize