प्राथमिक विद्यालय प्रेमी नगला में आज ड्रेस वितरण किया गया जिसमें स्कूल की प्रधानाध्यापक इकबाल फातिमा, रिचा वर्मा तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू भैया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन अध्यापक .सोहराब ककरालवी ने किया
मास्टर सलीम अहमद एनजीओ के संचालक नोमान खान ग्राम प्रधान वेद पाल सिंह ने मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया । बच्चों ने रंगोली इत्यादि भी बनाई
Socialize