बिना वेतन के कैसे मनाए दीपावली - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

बिना वेतन के कैसे मनाए दीपावली

बिना वेतन के कैसे मनाए दीपावली

Share This

 


बिना वेतन के कैसे मनाए दीपावली 

 

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको का दर्द सुन्ने वाला कोई नहीं।वेतन के नाम पर मिलता है सिर्फ़ अश्वासन ।

नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिला  अघ्यक्ष आदिल खां  ने बताया  सबका विश्वास का नारा देने वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लगभग 25000 आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले लगभग 50 माह से वेतन नहीं दिया है जिस कारण शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक विमल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग 9000 मदरसों में मदरसा आधुनिकीकरण योजना में अच्छादित किया गया है जिसको लॉट बाइस पास किया गया है जिसका क्रम 1446, 2108, 849 ,1891, 456 ,273, 672 और 1506 है जिसमें लगभग 25000 आधुनिकीकरण शिक्षक बच्चों को हिंदी ,अंग्रेजी ,गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और कंप्यूटर आदि की शिक्षा प्रदान करते हैं।

 आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन ना मिला उनके मौलिक अधिकारों का हनन है जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमने सरकार को जगाने के लिए जनपद से लेकर राजधानी तक आंदोलन किए हैं और लगातार करते रहेंगे।

 पिछले 50 माह से वेतन ना मिलने से आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है जिसका कोई  हल सरकार द्वारा अभी तक नहीं निकाला गया हमारा केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए। इस महामारी में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है जिसका मूल कारण उनका वेतन ना मिलना है आखिर भारत सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया वेतन क्यों नहीं देना चाहता अभी तक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को लगभग 50 माह से वेतन नहीं मिला है।

 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का लगभग 50 माह से वेतन नहीं मिला है जिस कारण शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं हमारा भारत सरकार से यह अनुरोध है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए जिससे वे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। 

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक विमल कुमार. जगदीप. कुवांरी रीना. पुष्पा देवी. जयवीर  आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Ads