महात्मा गांधी( बापू ) के सपनों जैसा देश चाहिए : आबिद रजा
दलित समाज के साथ मनाई गांधी जयंती
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वी जयन्ती के अवसर पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने दलित समाज के साथ गांधी जी के चित्र पर फूल भेंट करते हुए गांधी जयन्ती मनाई।
इस अवसर पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा आज देश को महात्मा गांधी जी के सपनो जैसा देश चाहिए। गुलाम देश को अहिंसा के रास्ते पर चलकर आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वालेेे महात्मा गांधी का सपना था कि हिंदुस्तान दुनिया में एक ऐसा देश हो जिसमेंं सारे मजहब के लोग मिलजुल कर रहे। महात्मा गांधी ने अहिंसा केेे रास्ते पर चलकर देश को आजाद करने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी यह कोई मामूली बात नहीं थी। गांधीजी की आजादी की लड़ाई में हिंदू ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महात्मा गांधी जी के वक्त का हिंदुस्तान और आज के वक्त के हिंदुस्तान में जमीन आसमान का फर्क है गांधीजी के वक्त में देश भले ही गुलाम था लेकिन देश प्यार मोहब्बत और आपसी भाईचारे से चलता था आज जबकि देश आजाद है लेकिन कुछ सियासी पार्टियों ने सत्ता पाने के लिए देश को नफरत की आग में झोंक दिया कुछ राजनैतिक पार्टियां धर्म के नाम पर जाति के नाम पर राजनीति करती हैं यह सब बंद होना चाहिए ।
चूंकि महात्मा गांधी का जन्म शुक्रवार को हुआ था उनकी हत्या भी शुक्रवार को हुई थी देश की आजादी का दिन भी शुक्रवार था और आज भी शुक्रवार है इसलिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आज महात्मा गांधी जी की जयंती पर हम सब देशवासियों को यह प्रण लेना चाहिए कि हिंदुस्तान के लिए जो गांधी जी का सपना था हम सब मिलकर आज से वैसा ही हिंदुस्तान बनाएंगे। देशवासियों को बापू के सपनों जैसा हिंदुस्तान चाहिए।
आबिद रजा ने चूंकि आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा उनके सरल व्यवहार व उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की तथा राजनैतिक नेताओं को शास्त्री जी के राजनैतिक जीवन से सीख लेना चाहिए।
इस अवसर पर सभासद अनवर , पूर्व सभासद कुक्कु वाल्मीकि ,सभासद हबीब खान, विराट वाल्मीकि ,सुनील वाल्मीकि ,रोहित बाल्मीकि ,संजीव वाल्मीकि ,फिरोज अंसारी सोहिल सैफी ,,लालू खान, अफसर अली खां, अनीस सिद्दीकी आशु, सलमान अकरम, भोला बाल्मीकि अनमोल वाल्मीकि, सरताज अब्बासी, असरार अहमद व अन्य लोग मौजूद रहे
Socialize