भारत मे बलत्कार रोकने के लिये इस्लामिक कानून को लागू किया जाये : आसिफ सैफी
हाल ही में हाथरस में बलात्कार शिकार हुई एक दलित बेटी को न्याय दिलाने को लेकर, हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सरकार की लापरवाही वजह से देश व प्रदेश में , आए दिन बलात्कार और हत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं ।यह बलात्कार की बढ़ती घटनायें चिंता का विषय है। यदि समय रहते इन बलात्कार व हत्याओं जैसे अपराधों को ना रोका गया तो देश में विकास नहीं विनाश पैदा होगा । रेप पर भारत सरकार ने जो नए कानून बनाए हैं । वह कागजों में ही समेट कर रहे हैं। इसीलिए आए दिन भारत में कहीं ना कहीं बलात्कार की घटनाएं घटती रहती हैं । मैं आसिफ सैफी सरकार से अपील करता हूं, कि नए कानून बनाए हैं , उनका प्रयोग किया जाए ।नही तो तत्काल इस्लामिक कानून को लागू किया जाये। यदि सरकार उन कानूनों का प्रयोग नहीं करेगी , तो देश में आए दिन बलात्कार और हत्या होती रहेंगी । और ना जाने कितनी निर्भया कितनी मनीषा जैसी शिकार हुई हैं। क्योंकि आरोपियों को पता है । शासन और प्रशासन हमारे साथ है और हमारा कुछ करें गा नहीं । और पीडति हमारा कुछ कर नहीं सकते । बस इसके चलते हमारे देश की महिलाएं , युवतियां बच्चियां , रेप का शिकार होती हैं ।और उनकी हत्याएं भी होती हैं ।
Socialize