प्रदेशा आव्हान पर पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान कादरी के नेतृत्व में बुनकर समाज की विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर बदायूं जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया
ज्ञापन देने से पहले पीस पार्टी के जिला कार्यलय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान कादरी ने कहा कि मुल्क के आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश में जो भी सरकारें सत्ता में आए उन्होंने ना सिर्फ बुनकर समाज के लोगों की अपेक्षा की बल्कि बुनकर वर्ग के साथ भेदभाव व उनका उत्पीड़न किया परिणाम स्वरूप गरीब बुनकर वर्ग इस तरक्की के दौर में न सिर्फ पिछड़तागया बल्कि आर्थिक तंगी का शिकार भी हुआ। वर्तमान सरकार का भी रवैया बुनकर वर्ग के साथ अच्छा नहीं है वर्तमान सरकार द्वारा बुनकरों का उत्पीड़न जारी है बुनकरों की समस्याओं के निदान हेतु ही आज पूरे प्रदेश में पीस पार्टी की ओर से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए गया है और पीस पार्टी की ओर से यह भी मांग की गई कि यदि बुनकर भाइयों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो पीस पार्टी बड़े स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी
पीस पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सीमा इजहार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में महिला अपराध चरम सीमा पर है । बलात्कार की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है सरकार अपराधों को रोकने में नाकाम है जो बहुत ही शर्म की बात है ।
बदायूं विधानसभा की अध्यक्ष नाजिश खान ने कहा बदायूं जिला सूफी संतों का जिला है जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है अपराध चरम पर है किसान की हालत बदहाल है लूट व चोरी की घटनाएं चरम सीमा पर है महिलाओं के साथ अनगिनत घटनाएं हो रही हैं जो की निंदा का विषय है।
ज्ञापन देने वालों में विकार उद्दीन, आरिफ अली ताहिर अंसारी ,फहीम सलमानी, इकबाल अली ,अनवर अली खान जुल्फिकार सलमान खान आदि मौजूद रहे
Socialize