प्रदेश के दस लाख छात्रों को आधुनिक विषयों की शिक्षा से वंचित करना चाहती है देश की सरकार: आदिल
एक प्रेस वार्ता में नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुहम्मद आदिल खान ने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का पिछले लगभग 50 माह से वेतन नहीं मिला है यही आधुनिकीकरण शिक्षक गरीब मजलूम छूटे हुए बच्चों को आधुनिक विषयों जैसें हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान व कम्प्यूटर आदि की शिक्षा प्रदान करते हैं लेकिन जब शिक्षकों को ही वेतन नहीं मिलेगा तो शिक्षक शिक्षा किस प्रकार प्रदान कर सकेगा इसी लिए इस का सीधा असर देश के लाखों छात्रों पर पङेगा । देश की सरकार लाखो गरीब बच्चों को आधुनिक विषय की शिक्षा से वंचित करना चाहती है। आखिर केंद्र सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया लगभग 50 माह का वेतन क्यों नहीं देना चाहता ? क्या कारण है जो अब तक इन लोगों का वेतन नहीं मिला है। प्रदेश और देश की सरकार भाजपा की है किन्तु उच्च अधिकारियों में तालमेल न के बराबर है ।आदिल खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग 9000 मदरसों में लगभग 25000 आधुनिकीकरण शिक्षक कार्यरत हैं जो दस लाख बच्चों को आधुनिक विषय की शिक्षा प्रदान करते हैं यह समय की मार कहिए या सरकार की नाइंसाफी जो अब तक आधुनिकीकरण शिक्षकों का 50 माह का बकाया वेतन नहीं मिला है जिस कारण मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं ,और अपनी जीविका के लिए कई माह से संघर्ष कर रहे हैं ।प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया की हमारा भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय से निवेदन है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया वेतन तत्काल जारी किया जाए ताकि अत्यंत गंभीर होती समस्या से छुटकारा मिल सके।

Socialize