मुसलमानों के लिए आज सबसे बड़ा दिन : आबिद रज़ा
आज मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा दिन है आज के दिन इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का दिन है आज के दिन जुलूसए मोहम्मदी निकलता था जो कोरोना महामारी की वजह से नहीं निकल सका इसलिए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने छोटे बड़े सरकार की दरगाह पर पहुंचकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने का फैसला करते हुए छोटे सरकार की दरगाह पर पहुंच कर इस्लामी परचम पकड़ कर भाईचारे का संदेश दिया । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने छोटे बड़े सरकार की दरगाह पर गुलपोशी व चादर पोशी भी की।पूर्व मंत्री आबिद रज़ा की ओर से छोटे सरकार की दरगाह पर लंगर भी तक्सीम किया ।
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा आज मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा दिन है क्योंकि अल्लाह ताला ने आज के दिन इस्लाम फैलाने के लिए अपने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को दुनिया में भेजा आज हुजूरे पाक की यौमे पैदाइश का दिन है । पूरी दुनिया के मुसलमानो के लिए आज का दिन अहम और बड़ा है आज के दिन मुसलमानों को यह तय करना चाहिए कि जो हमारे हुजूर ने जो बातें बताई और अल्लाह का पैगाम दिया उन बातों पर चलने की अल्लाह तौफीक अता फरमाए । इस्लाम मजहब के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने यह पैगाम सभी धर्मों के मानने वाले लोगो को दिया कि सभी धर्मों की इज्ज़त करो ,किसी के साथ धोखा मत करो, झूठ मत बोलो ,जकात ,नमाज रोजा पाबंदी से अदा करो जितनी भी बातें इस्लाम मजहब के पैगंबर साहब ने बताई हैं उन पर मजबूती से अमल करना चाहिए क्योंकि आज के दिन जुलूसए मोहम्मदी निकलता था कोरोना महामारी के कारण जुलूस ए मोहम्मदी नहीं निकला इसलिए आज पूर्व मंत्री आबिद रजा ने ने छोटे बड़े सरकार की दरगाह पर गुलपोशी व चादर पोश की। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने छोटे बड़े सरकार की दरगाह पर पहुंचकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने का फैसला किया आबिद रज़ा ने दुआ की अल्लाह मुसलमानों को नमाज पड़ने की तौफीक अता फरमाए, अमन चैन से रहने की तौफीक अता फरमाए। अल्लाह से दुआ की कि कोरोना वायरस जल्द से जल्द खत्म हो जाये।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आज छोटे सरकार की दरगाह पर पहुंचकर इस्लाम का परचम पकड़कर यह संदेश दिया कि मुसलमान हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आपसी भाईचारे व दूसरे मजहब की इज्जत करें लेकिन कोई भी शख्स जैसे फ्रांस में इस्लाम मजहब के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करेगा ऐसे लोगों का पूरी दुनिया के मुसलमान मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंने का काम करेंगे किसी भी शख्स को किसी भी मजहब के महागुरु की शान में गुस्ताखी करने का कोई हक नहीं है
इस मौके पर कारी अब्दुल रसूल कादरी,सरफराज पीरजी , अहमद रजा पूर्व सभासद,मंजर पीर जी, निहाल पीर जी, अशरफ पीर जी ,शहजाद पीर जी , मुशाहिद पीरजी, पप्पन पीरजी, शाहिद हुसैन ,आलम पीरजी पीरजी, हसीन मिंया पीरजी, ,छोटू , अफसर अली खान ,डॉक्टर आशु, सलमान अकरम, भइये भाई, शारुख मसूदी आदि मौजूद रहे।

Socialize