अनीस सिद्दीकी ने देहली में मनाया पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का जन्मदिन - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

अनीस सिद्दीकी ने देहली में मनाया पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का जन्मदिन

अनीस सिद्दीकी ने देहली में मनाया पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का जन्मदिन

Share This


आज पूर्व मंत्री आबिद रजा साहब का जन्मदिन छात्र नेता अनीस सिद्दीकी ने दिल्ली में केक काटकर मनाया

अनीस सिद्दीकी ने कहा माननीय आबिद रजा साहब की इससे बड़ी खुशनसीब और क्या होगी कि जश्ने ईदुल मिलादुन्नबी के मुबारक दिन ही आपकी यौमे पैदाइश है आपको  करोड़ों करोड़ों मुबारकबाद और अनीस सिद्दीकी ने कहा आज उस अज़ीम तरीन शख़्सियत के यौमें पैदाइश का दिन है, जिसने इंसानियत भलमनसाहत और मानवता के अलमबरदार(प्रतिक) सच्चाई के रास्ते पर चलने का संकल्प,गरीबों मज़लूमों के लिए कुछ कर गुज़रने का साहस पिछड़े,दलितों, अल्पसंख्यकों,महिलाओं व नौजवानों के सम्मान की लड़ाई लड़ी और बदायूं में केवल आप लड़ रहे हैं।

जहां हमारा बदायूं जो औलिया अल्लाह की सरज़मी है,जो हमारा बदायूं को मदीनातुल औलिया के नाम से जाना जाता है  है,हमारा बदायूं छोटे बड़े सरकार और हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया देहलवी महबूब इलाही के नाम से जाना जाता है,हज़रत मौलाना अब्दुल क़ादिर बदायूनीं, हजरत अल्लामा मौलाना शाह अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी बदायूनीं एवं हज़रत शहीदें बग़दाद के नाम से जाना जाता है,रज़िया सुल्तान के नाम से जाना जाता है,हमारा बदायूं शकील बदायूनी, फ़ानी बदायूनी के नाम से जाना जाता है,हमारा बदायूं डॉ उर्मिलेश शंखधार,डॉ बृजेंद्र अवस्थी के नाम से जाना जाता है, इन चंद हस्तियों के अलावा ना जाने कितनी अज़ीम शख्सियतों क़े नाम से हमारा बदायूं जाना और पहचाना जाता है और आज के दिन यह बात कहते हुए  मुझें कोई गुरेज़ नहीं बल्कि फ़ख़्र महसूस होता है कि आज की तारीख़ वो अज़ीम तरीन तारीख़ हैं जिससे शख्स को बदायूं क्लब ने विकास पुरुष खिताब से सम्मानित किया हमारें आने वाली कल की उम्मीदों के आफ़ताब, अल्पसंख्यकों,दलितों, पिछड़ों की मज़बूत आवाज़,मेरे राजनीतिक संरक्षक पूर्व मंत्री आबिद रजा साहब के नाम से जाना और पहचाना जाता है,जो हमारे के लिए फख्रों नाज़ एवं ग़ौरव की बात है,इससे ज़्यादा और बड़ी बात हम लोगों के लिए और क्या होगी कितनी बड़ी हस्ती का हम नौजवानों को आशीर्वाद एवं सानिध्य प्राप्त है,जिनसे हमारें राजनीतिक रिश्ते नहीं बल्कि दिल के रिश्ते बन चुकें हैं जो इंशाअल्लाह कभी ख़त्म होने वाले नहीं है, इन सारी बातों के साथ-साथ आज आपके यौमे पैदाइश के मौक़े पर आपको ढेर सारी दिल से दुआएं एवं मुबारक़बाद देते हुए एक बात कहता हूं,कि आप  वो शख्सियत हो कि जिसने मुझ नाचीज़ को जुगनू से आपनें सितारा बना दिया और यह बात भी कहते हुए मुझे कोई गुरेज नहीं कि आपने मुझे राजनैतिक ताक़त क़े साथ-साथ एक अलग पहचान दी है,और उम्र से पहले  मेरा आत्मविश्वास के साथ साथ मेरा सम्मान बढ़ाने का काम किया हैं,जिसका मैं आपका जिंदगी भर शुक्रगुजार के साथ साथ एहसानमंद रहूंगा और जीवन भर आपके  साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलने का काम करूंगा,और ऐसे ही सदैव आपका प्यार और आशीर्वाद मुझको मिलता रहे और मेरा मानना है कि यह आपके लिए एक और शानदार और विजयी वर्ष है और आप जो कुछ भी करते हैं उसमें आपको सफलता शत प्रतिशत मिलती है आप कल, आज और भविष्य  के बदायू के सबसे बड़े  नेता हैं। आप जिस प्रकार के व्यक्ति हैं, उसे बनाने के लिए हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं।

मेरी व पूरे बदायूं की निगाहें आप पर टिकी हुई हैं आस भरी निगाहों से बदायूं वासी आपको देख रहे हैं,  ये सच्चाई है ।अल्लाह का शुक्र है कि हमें व हमारे जैसे  लोगों को  इंसानियत व मानवता के अलमबरदार  नेता माननीय आबिद रजा जी के साथ सामाजिक व राजनीतिक कार्य करने का अवसर प्रदान किया अल्लाह से दुआ है कि हिन्दुस्तान की सरज़मीन पर मानवता व इंसानियत के अलमबरदार आबिद रजा जी के जैसे लोगों को उतारें जो इस मुल्क की फलाह व बेहबूदी और इंसानियत को बरकरार रखने के लिए सच्चाई के रास्ते पर चल कर इमानदारी से कार्य कर सकें।

जिन्होंने हमारें बदायूँ की तक़दीर और तस्वीर बदलने का काम किया है,बदायूं में ऐतिहासिक विकास करा कर  साबित कर दिया कि अपनी सरजमीं से ज़्यादा प्यारा और कुछ नहीं और कहा जो इसी उम्मीद और भरोसे के साथ राजनीति में युवाओं की नई पौध सींच रहे आबिद रजा साहब देश के वर्तमान राजनीतिक परिवेश को देखकर ऐसा लगता है जैसा राजनीतिक दलों में पढ़ें लिखे युवा नेतृत्व की कमी है जो हाल फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रही है ऐसा किसी राजनीतिक दल विशेष नहीं बल्कि लब्बोलुआब सभी दलों का है जिले का राजनीतिक पटल भी युवा नेतृत्व का दंश लम्बे समय से झेलता आ रहा है लेकिन एक ऐसी शख्सियत हैं जो खुद युवा चेहरा है और युवा नेताओं की नई पौध को सींच रहा है जिले स्तर पर अपनी बेदाग व दमदार राजनीतिक छाप छोड़ने वाले ब्रजेश यादव जिले में उन युवाओ की पहली पसंद हैं  जिन्हें राजनीति में दिलचस्पी है या राजनीति में आकर अपने पांव जमाना चाहते हैं आबिद रजा साहब हमेशा जिले के युवाओं से  जुड़े रहते हैं  उनमें राजनीतिक कौशल भरना उनका उचित मार्गदर्शन करने के साथ-साथ सकारात्मक राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए निरन्तर प्रेरित करते रहते हैं यही वजह है कि युवाओं से ब्रजेश यादव जी का भावात्मक जुड़ाव  बनता गया और वर्तमान में ना केवल बरकरार है  बल्कि बडा आकार लेता जा रहा है उनका मानना है युवाओं में अपार ऊर्जा और संभवानाएं दबी हुईं है जिन्हें सही मार्ग दर्शन के जरिए पटल पर लाकर देश व समाज के लिए समर्पित किया जाना चाहिए राजनीति राष्ट्र व मानव सेवा का सबसे सशक्त माध्यम हो गया है लेकिन वर्तमान परिवेश को देखकर युवा इससे दूर होते जा रहे हैं यह गम्भीर चिंता का विषय है  राजनीतिक क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए अच्छे विचार पढ़े लिखे लोगों की सहभागिता जरूरी है और यह तब हो पाएगा जब युवा राजनीति को अपनाएंगे छात्र राजनीति की नर्सरी कही जानी वाली छात्र संघ चुनाव विलुप्त हो गए हैं 

अल्लाह पाक आपकी क़यादत और आपकी रहनुमाई हम पर हमेशा बनी रहे अल्लाह आपको ता उम्र सेहत और आफ़ियत के साथ सलामत रखे हमेशा 

एक बार फ़िर पुन: आपको यौमे पैदाइश की बहुत बहुत बहुत मुबारक़ हों ।

इस मौके पर फैजान चौधरी,शानू चौधरी,आमिर,सोनू , मुद्दसिर , मनोज,आमिल चौधरी,इमरुल चौधरी,बसी अहमद, आदि साथी मौजूद रहे

Ads