ऑल इंडिया जमात ए सलमानी रजिस्ट्रर्ड बदायूं के कार्यकर्ताओं की सप्ताहिक बैठक जिला कार्यालय मोहल्ला कबूलपुरा बदायूं में हुई बैठक मे जिला अध्यक्ष नदीम अहमद सलमानी ने कहा कि सलमानी समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिला अध्यक्ष नदीम अहमद सलमानी ने सभी कस्बा और ग्राम पंचायत अघ्यक्षो से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में समाज को शिक्षित करने के लिए सलमानी समाज को जागरूक करो और सलमानी समाज के बच्चों को शिक्षित करने में सलमानी समाज की मदद करें ताकि हमारा समाज शिक्षित होकर तरक्की कर सके जिला अध्यक्ष नदीम अहमद सलमानी ने कहा शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नही कर सकता ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेदेश अध्यक्ष जहीर अहमद सलमानी रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव इफ्तेखार सलमानी
ने की। बैठक का संचालन जिला प्रवकता अरशद सलमानी ने किया।
बैठक में इजहार सलमानी, रफत सलमानी, फरत सलमानी, अदीब सलमानी, बबलू सलमानी, नाजिम सलमानी, शानू सलमानी, फहीम सलमानी ,छोटू सलमानी, फ़ैज़ अहमद सलमानी, नाजिम सलमानी, अनबर सलमानी, असरफ सलमानी, अनीस सलमानी शब्लू सलमानी, फ़ैजान सलमानी, सरीफ सलमानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Socialize