नेता जी (मा० मुलायम सिंह यादव) को जन्म दिन मुबारक : पूर्व मंत्री आबिद रजा
आज पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने माननीय मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन पर माननीय अखिलेश यादव जी को फोन करके मुबारकबाद दी तथा जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा
आबिद रज़ा ने नेताजी की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव जी एक संघर्षशील ,दूरदर्शी व राजनैतिक कौशल के व्यक्ति हैं । तथा महान व्यक्तित्व के साथ खास व्यक्ति है। देश की सियासत में वह पहली पंक्ति के नेता हैं तथा पूरे देश में नेताजी की राजनैतिक सचत महत्वपूर्णता है आने वाली नस्लों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है मैं व्यक्तिगत रूप से नेताजी के व्यक्तित्व से तथा उनके राजनीति करने के तरीके से बहुत प्रभावित हूं इसलिए हमने माननीय मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की मौखिक रूप से फोन करके तथा लिखित बधाई संदेश भेजा है। यह बधाई संदेश हमारी व्यक्तिगत राय है

Socialize