समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी से पूर्व मंत्री आबिद रजा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने की खास मुलाकात
दिनांक 20-12- 2020 को पूर्व मंत्री आबिद रजा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के एक महत्वपूर्ण शिष्टमंडल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय अखिलेश यादव जी से एक अहम मुलाकात की जिसमें खासतौर से आजम खान साहब की रिहाई के संबंध में चर्चा की गई।
ज्ञात रहे आजम खान व उनका परिवार लगभग 10 महीनों से जेल में है उत्तर प्रदेश में अब सरकार के द्वारा साजिश करके झूठे मुकदमों की पोल खुल रही है अदालत द्वारा इंसाफ किया जा रहा है। मुलाकात के दौरान माननीय अखिलेश यादव जी ने आजम खान साहब के जेल से रिहा होने के संबंध में अदालत पर भरोसा जताते हुए कहा हमें पूरी उम्मीद है कि कानून आजम साहब के साथ इंसाफ करेगा ।
शिष्टमंडल के सभी लोगों ने भी अदालत पर पूरा भरोसा जताया और उम्मीद के साथ कहा अदालत में आज़म साहब का पक्ष रखने के लिए बेहतर से बेहतर वकीलों को जिम्मेदारी देनी होगी । पूरा शिष्टमंडल अखिलेश जी की मुलाकात से मुतमईन दिखा और शिष्टमंडल को माननीय अखिलेश जी ने पूरा कानूनी सहयोग देने का आश्वासन दिया।
शिष्टमंडल में संरक्षक के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी जी भी मौजूद रहे ।
शिष्टमंडल में श्री आबिद रजा( नेतृत्व) पूर्व सदर विधायक बदायूं , श्री फरहान जर्नलिस्ट इलाहाबाद, श्री शकील अहमद पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग बनारस , श्री शाहिद अली खां पूर्व जिलाध्यक्ष सपा बिजनौर, श्री जफर अमीन 'डक्कू ' पूर्व प्रत्याशी सपा गोरखपुर , श्री राफे राणा पूर्व प्रत्याशी सपा रायबरेली ,श्री नफीसुल हसन पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग अंबेडकरनगर, श्री परवेज़ बनारस, श्री सुहेल अय्यूब झिंनझानवी पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ , श्री असलम परवेज फिरोजाबाद ,श्री महबूब अजीज फिरोजाबाद ,श्री आरिफ मुरादाबाद ,श्री कारी अब्दुल रसूल साहब प्रमुख धार्मिक मौलाना ,श्री सरफराज बली खां पूर्व सदस्य हज कमेटी बरेली, श्री सैफ अली बरेली ,श्री खुदादाद खान प्रमुख मलिहाबाद , श्री सैयद आबिद अली पूर्व चेयरमैन आंवला बरेली, श्री मुइस अहमद चेयरमैन एटा, श्री अनवर अली खान पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पालिका सैदपुर , श्री सलीम अहमद खान सहसवान ,श्री तारिक अहमद एडवोकेट सहसवान ,मोहम्मद अजहर ,श्री सरताज अली खान ,श्री मोहम्मद उमर मैनपुरी ,श्री रफीकुल इस्लाम पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी बुलंदशहर, श्री सरताज आलम मुरादाबाद, श्री शाहरुख खान सीतापुर आदि लोग मौजूद रहे

Socialize