वक़्फ़ विकास निगम के निदेशक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मन्त्री शफ़ात हुसैन का जोरदार स्वागत
आज निदेशक: वक़्फ़ विकास निगम उत्तर प्रदेश सरकार तथा भाजपाअल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंन्त्री शफ़ात हुसैन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी के आवास पर पहुँचे जहाँ उनका मुस्लिम समाज के लोगों एंव मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा एंव फूलों की मालाओं के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया ।
राष्ट्रीय मंन्त्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की एंव मुस्लिम समाज के सम्मानित लोगों से मुलाक़ात कर भाजपा की नीतियों व योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर आतिफ़ निज़ामी ने हज़रत छोटे बड़े सरकार की जीवनी एंव करामातों पर राष्ट्रीय मंन्त्री को पुस्तक भेंट की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मंन्त्री ने कहा भाजपा की नीतिय व रीति में कोई अंतर नहीं है। वो जो कहती है उसे पूरा करती है।
आतिफ़ निज़ामी ने कहा भाजपा सबका साथ सबका विकास और विश्वास के साथ काम कर रही है। मुस्लिम समुदाय को केंद्र व प्रदेश की सैकड़ों योजनाओं से फायदा मिल रहा है इसी वजह से मुस्लिम भाजपा के साथ आ रहा है।
इस मौके पर, फैसल ख़ालिद, सलीम अहमद, हाफ़िज़ शक़ील, मौलाना नाज़िम, अरीब ग़ज़नबी, यासीन अहमद, इफ़्तिख़ार उद्दीन, कामरान अली, अथर जमाल, ज़ेनब खाँन, शक्कन अली, नज़मी,इरशाद अहमद, शरीक़ अली,नसर, मुनीर उद्दीन, साबिर अहमद, पप्पन खाँन, कुद्दूस अली, जहाँगीर आदि लोग मौजूद रहे।

Socialize