आज भारत बन्द में किसानों के समर्थन में पूर्वमंत्री आबिद रज़ा द्वारा बाज़ार बन्द करवाने का आह्वान करते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और उनके आवास को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया और उनको बाज़ार जाने से रोक दिया गया । और उनको उनके आवास पर अघोषित रूप से गिरफ्तार कर लिया गया इसके बाद सीओ सिटी व नगर मजिस्ट्रेट पूर्वमंत्री आबिद रज़ा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुँचेतथा आबिद रज़ा की ओर से किसानों के समर्थन के लिए समर्थन पत्र व महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम का ज्ञापन जो जिलाधिकारी के द्वारा जाना था उस ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने इस आश्वासन के साथ स्वीकार कर लिया कि आपका ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेज दिया जाएगा । इसके बाद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने पत्रकारों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में कहा कि आप देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं इसलिए पूरे देश में किसी भी वर्ग के साथ नाइंसाफी होती है तब उम्मीद भरी निगाह से पीड़ित वर्ग आपकी ओर देखता है मौजूदा हाल में पूरा देश का किसान आपसे यह उम्मीद रखता है कि आप उसके साथ इंसाफ करेंगे ।
हर इंसान की जिंदगी में रोटी का अहम रोल होता है रोटी देने वाला या तो अल्लाह या भगवान है लेकिन दुनिया में रोटी देने का जरिया अल्लाह ने किसान को बनाया ।जब किसान दुनिया के आराम छोड़कर जाड़े में ठंड को नजरअंदाज करके और गर्मी में तपती धूप व लू की परवाह न करके खेती करता है और किसान की खेती हमारे खाने का जरिया बनती है किसान हर मजहब जाति के इंसान को रोटी मुहैया कराता है इसलिए किसानों की परेशानी को देखते हुए हर मजहब जाति के लोग किसानों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं।
मैं आपसे विशेष तौर पर कहना चाहता हूं जब देश का किसान खुशहाल नहीं रहेगा तब देश खुशहाल नहीं हो सकता क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत की अर्थव्यवस्था भी काफी हद तक कृषि पर निर्भर है।
वर्तमान समय में जो कानून केंद्र सरकार किसानों के लिए लाई है और सरकार का कहना है कि यह कानून किसानों के हक में है जब किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानून से संतुष्ट नहीं है तो ऐसे कानून का क्या लाभ है पूरे देश का किसान जगह-जगह आंदोलन कर रहा है खेतो से सड़क पर सोकर रात गुजार रहा है तब केन्द्र सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि किसान सरकार के नए कानून से बेहद नाराज हैं
अतः आपसे विनम्र अपील है कि आप इस नए कानून पर देश हित में व किसान हित में संज्ञान लेकर केंद्र सरकार को निर्देशित करें कि केंद्र सरकार तत्काल किसानों के हक में इस नए कानून को खत्म करें या किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए संशोधित करने की कृपा करें ताकि देश के किसानों के साथ इंसाफ हो सके और देश का किसान आंदोलन खत्म करके अपने-अपने खेती के काम पर लौट सके

Socialize