यूपी में 16 जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित 43 आईपीएस अफसरों के तबादले - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

यूपी में 16 जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित 43 आईपीएस अफसरों के तबादले

यूपी में 16 जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित 43 आईपीएस अफसरों के तबादले

Share This

 उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 16 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 43 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें 2015 बैच के 10 आईपीएस अफसरों को जिलों की कमान सौंपी गई है। जबकि 6 जिलों के कप्तान एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किए गए हैं। 2016 और 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनाती दी गई है।

दो साल से एक जिले में जमे फिरोजाबाद, अमरोहा, संभल, कन्नौज और ललितपुर के एसपी को बदल दिया गया है। फिरोजाबाद के एसपी सचींद्र पटेल को एटीएस लखनऊ, ललित पुर के एसपी मिर्जामंजर बेग को पावर कार्पोरेशन लखनऊ और संभल के एसपी यमुना प्रसाद को पीएसी में एआईजी के पद पर भेजा गया है।

जबकि अमरोहा के एसपी विपिन टांडा को बलिया का एसपी और कन्नौज के एसपी अमरेंद्र सिंह को सोनभद्र का एसपी बनाया गया है। 2015 बैच के रवि कुमार को लखनऊ कमिश्ररेट और अभिषेक को नोएडा पुलिस कमिश्ररेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानपुर नगर में संजीत यादव के अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में लापरवाही के आरोप में निलंबित की गईं अपर्णा गुप्ता को आगरा में एसपी रेलवे बनाया गया है। अपर्णा को 13 अक्तूबर को बहाल किया गया था।



Ads