ब्लैक होने जा रहे राशन के 550 बोरे चावल से भरा ट्रक नवनियुक्त ज़िला सचिव फहीम के घर से बरामद - BADAUN HAR PAL : Badaun News

BADAUN HAR PAL : Badaun News

Badaun Latest News and Updates बदायूँ की ताज़ा खबरे

Post Top Ad

★★ खबर पढ़ने के लियें नीचे स्क्रॉल करें ★★
Skip the Ads or Click Below

Read Newspaper - Select Date

ब्लैक होने जा रहे राशन के 550 बोरे चावल से भरा ट्रक नवनियुक्त ज़िला सचिव फहीम के घर से बरामद

ब्लैक होने जा रहे राशन के 550 बोरे चावल से भरा ट्रक नवनियुक्त ज़िला सचिव फहीम के घर से बरामद

Share This


 अलापुर (बदायूं)। सपा के नवनियुक्त जिला सचिव फहीमुद्दीन अपने कोटेदार भाई के साथ मिलकर लंबे समय से गरीबों का राशन डकार रहे थे। सूचना पर प्रशासन की टीम ने बुधवार को अलापुर कस्बे के मोहल्ला काजी में छापामारी कर फहीमुद्दीन को घर से गिरफ्तार कर लिया। मौके से 550 बोरा चावल बरामद किया गया है। वहीं एक ट्रक का राशन बहजोई में बेचे जाने की बात सामने आयी है। इसके साथ ही सपा नेता के कब्जे में पांच राशन की दुकानें पकड़ी गयीं हैं। डीएम ने मामले में एफआईआर के आदेश दिए हैं।

बुधवार को डीएम के निर्देश पर डीएसओ रामेंद्र प्रताप ने नायब तहसीलदार व सप्लाई निरीक्षक सहित टीम को सपा नेता के घर मोहल्ला काजी भेजा। यहां सपा नेता फहीमउद्दीन मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे थाने ले गई है। छह घंटे तक चली पड़ताल के बाद उनके घर एवं ट्रक से 550 बोरा (275 क्विंटल) चावल बरामद किया है। जिसमें करीब 150 कट्टा चावल हाथ की सिलाई का मिला है, बाकी चावल सरकारी सिलाई वाला मिला है।

फहीमुद्दीन और उसके भाई रागुविउद्दीन के कब्जे में नगर व अमादपुर गांव सहित पांच कोटे की दुकानें हैं। इसमें एक दुकान महिला रूमा के नाम से आवंटित थी। बताया जा रहा है कि रूमा की शादी होने के बाद ये दुकान भी फहीम ने कब्जा ली। इस दुकान पर आठ क्विंटल राशन कम मिला है। जब छापा मारा गया वहां एक ट्रक में चावल लदा जा रहा था। देररात एसडीएम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह, डीएसओ ने कस्बा की तीनों अन्य दुकानों सहित सपा नेता के भाई की दुकान को सील करा दिया है। यहां गुरुवार 14 जनवरी को जांच होगी। वहीं 550 बोरा चावल एसएफसी म्याऊं को सुपुर्द कर दिया है। डीएम के अनुमोदन पर डीएसओ ने पूर्ति निरीक्षक की ओर से कोटेदार रूमा, सपा नेता फहीमउद्दीन, उनके भाई रागिवउद्दीन के खिलाफ अलापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने को तहरीर दे दी है।


जब इस बारे में बदायूँ के डीएम कुमार प्रशान्त से बात की गई तब उन्होंने बताया एसडीएम और डीएसओ को मौके पर लगा दिया है राशन कोटेदार के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है। राशन कोटेदार पांच दुकानों को घेरे था, जिसका संचालन कर रहा था, गरीबों के राशन पर किसी का हक नहीं है। ऐसे घपलेबाजों को बख्शा नहीं जायेगा, कोटेदार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है जेल भी भेजा जायेगा।

Ads