उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश बरिष्ठ उपाध्यक्ष अफसर अली खान ने ग्राम मेवली उघैती में एक 50 बर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद बेरहमी से हत्या करने की घटना पर दुःख ज़ाहिर किया तथा मृतिका की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । अफसर अली खान ने कहा कि बदायूं के उघैती में गैंगरेप की घटना ने लोगों को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। रेप के साथ ही पीड़िता के साथ जिस तरह की दरिंदगी हुई वह इंसानियत को शर्मसार करने वाली है।
उन्होंने कहा आज दुष्कर्मियों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जिस कारण उप्र में धर्मस्थलों पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बहुत ही शर्मनाक बात है । उन्होंने कहा इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृति न हो सके।

Socialize