ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बदायूं के जिला अध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने ग्राम मेवली उघैती में हुए गैंगरेप पर दुख जाहिर करते हुए एक बयान में कहा यह देश व प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना जनपद बदायूं थाना उघैती में घटी है सरकार को बलात्कार पर जल्द सख्त कानून बनाने चाहिए । आए दिन बलात्कार की घटनाओं से आम जनता में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है बेटियां सुरक्षित नहीं है
सरकार का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फेल होता दिखाई दे रहा है
ग्राम मेवली थाना उघैती जनपद बदायूं में हुए गैंगरेप के जो आरोपी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शाकिर सलमानी ,जिला महासचिव जाहिद सलमानी, जिला प्रभारी हारून सलमानी, जिला मीडिया प्रभारी आरजू सलमानी, जिला प्रवक्ता मुबाहिद अशरफी सलमानी, जिला सलाहकार जावेद अख्तर सलमानी, जिला महामंत्री सितार उद्दीन सलमान, जिला संगठन मंत्री रईस सलमानी नईम सलमानी, जिला सचिव तनवीर सलमानी, रिजवान सलमानी, अब्दुल कदीर सलमान, आदि मौजूद रहे।
जिला कार्यकारिणी सदस्य अतीक अहमद सलमानी, वासिफ सलमानी,नजीबुल सलमानी

Socialize